रानीखेत में लौटी ठंड, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि

रानीखेत:: पर्यटक नगर रानीखेत में पिछले दो तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला बदला सा है। दोपहर बाद रोजाना बारिश होने का असर लोगों…

cold-returned-to-ranikhet-hailstorm-along-with-heavy-rain

रानीखेत:: पर्यटक नगर रानीखेत में पिछले दो तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला बदला सा है। दोपहर बाद रोजाना बारिश होने का असर लोगों के आम जनजीवन पर पड रहा है।


इसी क्रम में बीते दिवस मंगलवार को जहां मुसलाधार बारिश हुई वहीं बुधवार को शाम चार बजे के आस पास तेज बौछारो के साथ लगभग एक घंटा बारिश होने के साथ ही बीच बीच में ओलावृष्टि होने से नगर के गधेरे उफान पर आ गये ।


वहीं बारिश से मौसम सुहाना होने के साथ ही तापमान में भारी गिरावट आने पर ठंड पुनः लौट आई। ठंड से बचाव के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।