सीएमआईई का दावा- देशभर में जून 2022 माह में बड़ी बेरोजगारी दर

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। देश में बेरोजगारी दर पर आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआईई) ने दावा किया है कि जून 2022 माह में देशभर में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है। बताया कि मई 2022 में कृषि क्षेत्र में 1.3 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए जो कि देश में बेरोजगारी बढ़ने का एक कारण भी है।

holy-ange-school

सीएमआईई के मुताबिक भारत के ग्रामीण इलाकों में मई माह में बेरोजगारी दर 7.30 प्रतिशत थी, जो कि जून में बढ़कर 8.03 प्रतिशत पर पहुंच गयी। वहीं शहरी क्षेत्रों में जून 2022 में बेरोजगारी दर 7.3 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि मई में यह 7.12 प्रतिशत थी।

ezgif-1-436a9efdef

सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने कहा, बिना लॉकडाउन वाले महीने में रोजगार में इतनी कमी सबसे बड़ी गिरावट है। उन्होंने कहा कि दूसरा चिंताजनक आंकड़ा जून, 2022 में वेतनभोगी कर्मचारियों की 25 लाख नौकरियों घटने का है।

Joinsub_watsapp