सीएम योगी को दी गई जान से मारने की धमकी, कहा कर देंगे बाबा सिद्दीकी जैसा हाल, मांगा गया इस्तीफा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस मुंबई के कंट्रोल रूम में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को लेकर…

CM Yogi was threatened with death, said that he will make him like Baba Siddiqui, resignation was demanded

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस मुंबई के कंट्रोल रूम में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को लेकर एक धमकी भरा मैसेज दिया गया।

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट को अज्ञात नंबर से फोन आया और शख्स ने धमकी दी कि अगर 10 दिनों के अंदर योगी आदित्यनाथ ने अपना इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी जैसा हो जाएगा। इस धमकी भरे संदेश के बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या

आपको बता दे की हाल ही में महाराष्ट्र की एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मार का हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के कार्यालय के बाहर हुई थी। आरोपियों ने सिद्दीकी पर कई राउंड फायर किए थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद अभी भी धमकियां का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।

पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट के सांसद पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पप्पू यादव ने शिकायत की और गृह मंत्रालय तक उनकी बात पहुंची है। पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन पप्पू यादव ने इसके बाद भी एक सीसीटीवी फुटेज को जारी करते हुए कहा है कि उनके घर की रेकी की जा रही है। अभी भी उनकी जान का खतरा है। पुलिस ने किसे गिरफ्तार किया है, उन्हें इस बारे में नहीं पता है।