shishu-mandir

बिग ब्रेकिंग- विधायक निधि योजना की तीसरी किस्त की स्वीकृति, सीएम (cm trivendra) ने 52.50 करोड़ की राशि अवमुक्त करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

देहरादून, 04 फरवरी 2021
मुख्यमंत्री (cm trivendra)
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक निधि योजना के अंतर्गत तीसरी किस्त के रूप में 52.50 करोड़ की राशि अवमुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पहले पहली और दूसरी किस्त की धनराशि जारी की जा चुकी है।

new-modern
gyan-vigyan

गंगोत्री में बनेगा मिलन केंद्र
(cm trivendra)
मुख्यमंत्री रावत ने सीएम घोषणा के तहत विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री के क्षेत्र के तहत पंचगाई के मां जगदम्बा और सोमेश्वर देवता के परिसर में एक मिलन केंद्र बनाने के लिए 40.33 लाख रुपये की मंजूरी दी है।

saraswati-bal-vidya-niketan

उत्तराखंड (Uttarakhand) को मिलेगा एक्सीलेंस अवार्ड

टिहरी में पंपिग योजना में बिजली आपूर्ति की मंजूरी टिहरी जिले की देवप्रयाग शाखा के तहत कोटेश्वर-झंडीधार पंपिग योजना में बिजली की आपूर्ति को 3311 केवी से जोड़े जाने के लिए सीएम ने 49.38 लाख के विभागीय प्रस्ताव पर अविलंब कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय निकायों को पेंशन निधि (cm trivendra) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी शहरी स्थानीय निकायों को चालू वित्तीय वर्ष में मार्च 21 की अंतिम मासिक किस्त के लिए देय धनराशि में से केंद्रीयित पेंशन निधि के लिए 47.90 लाख, सभी नगर निगमों के लिए 21.90 करोड़, सभी नगर पंचायतों को 5.31 करोड़ व तीन गैर निर्वाचित निकायों को 11.13 लाख कुल 49.21 करोड़ को शहरी विकास निदेशालय के निवर्तन पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

कार्मिकों के लिए बनेंगे आवासीय भवन उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद के तहत संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ देहरादून में कार्यरत कार्मिकों के लिए कार्यालय परिसर में टाईप-2 के 8 आवासीय भवनों के निर्माण के लिए (cm trivendra) मुख्यमंत्री ने पेयजल निगम को कार्यदायी संस्था नामित करने पर सहमति दी है।

निजीकरण (privatization) के विरोध में विपक्ष के साथ आ सकता है सरकारी कर्मचारी

गढ़ी कैंट में ट्यूबवैल और ओवरहैड टैंक मुख्यमंत्री रावत ने सीएम घोषणा के तहत गढ़ी कैंट क्षेत्र में ट्यूबवैल और ओवरहैड टैंक के निर्माण करने के लिए 4.13 करोड़ की स्वीकृति देते हुए 1.65 करोड़ जारी करने पर सहमति दी है।

राजेश खन्ना (rajesh khanna) के खिलाफ चुनाव लड़ने पर शत्रुघ्न सिन्हा को उनसे माफी न मांग पाने का रहेगा मलाल

नैनीताल मे स्नो व्यू के लिए मंजूरी (cm trivendra) मुख्यमंत्री ने नैनीताल के नगर क्षेत्र में स्नो व्यू में हिमालय दर्शन व्यू प्वाइंट पहुंच मार्ग, सैल्फी प्वाइंट व पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 18.97 लाख की स्वीकृति दी है। नैनीताल के राजकीय उद्यान रामगढ़ में जनापूर्ति के लिए पाईप व टैंक निर्माण कार्य की कुल लागत 72.80 लाख के सापेक्ष मुख्यमंत्री ने प्रथम चरण में 29.16 लाख जारी करने की स्वीकृति दी है।

दिनेशपुर मे 10 कार्यों को स्वीकृति (cm trivendra) मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के तहत नगर पंचायत दिनेशपुर में 10 कार्यों के लिए 1.24 करोड़ की स्वीकृति दी है। पूरी धनराशि को जारी करने की भी मंजूरी दी है।

हिमालयी जैव विविधता (Himalayan Biodiversity) अपार संभावनाओं से भरी- करने होंगे गंभीर शोध

कपकोट में निरीक्षण भवन का जीर्णोद्धार विधानसभा कपकोट के विकासखंड में स्थित निरीक्षण भवन के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री ने 29.10 लाख की मंजूरी दी है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/