shishu-mandir

सीएम रावत(cm rawat) को लेकर फेसबुक में अफवाह(भ्रामक सूचना) फैलाने वाले की पहचान, मुकदमा हुआ दर्ज

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़ सहयोगी: 06 मई2020-प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत (cm rawat)के सम्बंध में फेसबुक पर व्यक्तिगत और भ्रामक टिप्पणी कर उनके जीवन को लेकर अफवाह फैलाने वाले की पुलिस ने पहचान कर ली है|

saraswati-bal-vidya-niketan

इस संबंध में पिथौरागढ़ के तहसील गणाई में राजस्व विभाग को की गई शिकायत के बाद राजस्व विभाग गणाई द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फेसबुक में की गई टिप्पणी पर तहसील गणाई के ग्राम बडगिरी पट्टी, बनकोट निवासी नरेन्द्र मेहता पुत्र स्व महेन्द्र सिंह मेहता के खिलाफ 3/2020 धारा 500/505 आई पी सी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जांच टीम में राजस्व निरीक्षक रमेश गिरी गोस्वामी, राजस्व उप निरीक्षक मनीष पुरोहित आदि सामिल रहे।


इस मामले का सोशल मीडिया में आने के बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया था, डीजी लाँ एंड आर्डर अशोक कुमार ने भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे|