देघाट में विजय संकल्प सभा के माध्यम से अजय के लिए वोट मांग गए सीएम,कहा 55 वर्षो में जो नहीं हुआ वह मोदी ने 55 माह में कर दिखाया

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

भिकियासैंण सहयोगी|सल्ट विधान सभा के देघाट में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत ने कहा स्वतंत्रता संग्राम में क्षेत्र का योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है|केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनभावनाओं के अनुरूप अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडने का काम पारदर्शिता से किया है|
मंगलवार को आर्य इण्टर कालेज देघाट के खेल मैदान में सीएम रावत ने संबोधन में कहा प्रदेश सरकार ने एक वर्ष के भीतर 1034 डाक्टरों की नियुक्ति की है जिनको प्राथमिकता से दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किया है|आशा वर्करों का प्रोत्साहन राशि 5 हजार से बढाकर 17हजार कर दी गयी है|उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने दूरस्थ क्षेत्रों के लिये आपात स्थिति में एअर ऐम्बूलेंस सेवा शुरू की है|36 अस्पतालों को टेलीरेडीयोलोजी से जोड़कर बेहतर स्वास्थ सुविधा देने का प्रयास किया है|आधे घंटे के भाषण में सीएम ने मोदी सरकार के तारीफ के पुल बाधे कहा पूरे विश्व में भारत का मस्तक ऊचां हुआ है उन्होने उज्जवला, किसान सम्मान निधि,आयुष्मान भारत,सौभाग्य ,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का जिक्र कर कहा भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में भारी मतदान की अपील की |प्रत्याशी अजय टम्टा ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क से वंचित अधिकाशं गावों को जोड़ने के काम किया है|काग्रेस ने जो कार्य 55 वर्षों में नहीं किया व मोदी सरकार ने 55 महीने में करके दिखाया है|सभा को विधायक चकराता व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुन्नासिंह चौहान,विधायक सल्ट सुरेंद्रसिंह जीना,जिलाध्यक्ष गोबिंद पिलखवाल, कैलाश भट्ट, प्रतापरावत,पूरन रजवार,हंसा नेगी,नरेंद्र बिष्ट, नीमा बंगारी, गोरीदत्त उपाध्याय,महेश्वर मेहरा,भीमसिंह,मंगलसिंहं,राधादेवी,मनोज करगेती,नंदनसिंह, राजेंद्र नेगी,ह्दयेश मेहरा,राधारमण उप्रेती आदि मौजूद रहे

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp