खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। आपदा प्रभावित जुम्मा क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू कार्य किया गया। हैलीकॉप्टर से 2 घायलों जयमती देवी पत्नी शोबन सिंह, नर सिंह पुत्र लाल सिंह को धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
वहीं आवश्यक सामग्री सहित खाद्यान्न के 39 पैकेट प्रभावित क्षेत्र में पंहुचाए गए। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि लापता व्यक्ति चन्दर सिंह पुत्र विशन सिंह तथा हजारी देवी पत्नी चन्दन सिंह की खोजबीन का कार्य जारी रहेगा।