खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़,30 अगस्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान से फोन पर बात कर गत रात्रि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए और तत्परता के साथ सर्च व रेस्क्यू आपरेशन पूरी क्षमता के साथ चलाए जाएं। उन्होंने जिलाधिकारी से घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने को भी कहा है।
बताते चले कि पिथौरागढ़़ जिले की धारचूला तहसील के ग्राम जुम्मा में रविवार रात भारी बारिश ने कहर बरपाया है। जिला प्रशासन से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जुम्मा के जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान ध्वस्त हो गए जिसके बाद करीब 7 लोगों के लापता होने की सूचना है इनमें से जामुनी तोक में 3 बच्चों के शव बरामद हो गये है।
see video here