shishu-mandir

2 अक्टूबर : रामगंगा नदी किनारे चलाया स्वच्छता अभियान

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके तहत नदियों को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को थल क्षेत्र में रामगंगा नदी किनारे स्थित बालेश्वर महादेव, शिव मंदिर घाट, पुंगराऊ घाट और बड़ालू घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

new-modern
gyan-vigyan


अभियान में वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सड़क निर्माण, पुलिस, शिक्षा, जिला पंचायत, नगर निकाय आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित क्षेत्रवासियों ने भी भागीदारी की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने सभी को रामगंगा नदी को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई।

शिक्षा विभाग की ओर से जीजीआईसी थल में विद्यार्थियों की निबंध, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
स्वच्छता अभियान में डीएफओ कोकोरोसे, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक डीसी सती, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य समेत अनेक लोग उपस्थित थे।