Cinestar Rajinikanth reached Dwarahat
द्वाराहाट- फिल्म अभिनेता रजनीकांत(Cinestar Rajinikanth) सोमवार को द्वाराहाट पहुंचे। वह यहां योगदा आश्रम एवं द्वाराहाट से 19 किमी दूर स्थित महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाएंगे।
इससे पूर्व भी वह कई बार यहां आ चुके हैं। रविवार को बद्री विशाल के दर्शन के साथ माणा गांव स्थित वेदव्यास की गुफा और केदारनाथ दर्शन करने के बाद रजनीकांत(Cinestar Rajinikanth) योगदा आश्रम पहुंचे।
सुपरस्टार रजनीकांत योगदा आश्रम के सदस्य भी हैं। आश्रम के संन्यासियों व योगदा बालकृष्णालय के बच्चों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। आश्रम में पहुंचने के बाद उन्होंने स्वामी नित्यानंद गिरी, आश्रम अध्यक्ष स्वामी वासुदेवानंद गिरी एवं स्वा केदारानंद गिरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संन्यासियों साथ आश्रम स्थित राधाकृष्ण मंदिर के दर्शन किए। 15 अगस्त व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के झंडे के साथ फोटो खिंचाई। मंगलवार को रजनीकांत दूनागिरी मंदिर से आगे 5 किमी दूरी पर स्थित कुकछीना से पैदल चलकर महावतार बाबा की गुफा में ध्यान लगाकर लौटेंगे।
आश्रम के संन्यासियों के अनुसार रजनीकांत(Cinestar Rajinikanth) गुफा करने व ध्यान लगाने आए हैं। इससे पूर्व भी वह यहां कई बार यहां आ चुके हैं। उनसे मिलने और देखने के लिए प्रशंसकों व लोगों की आवास के पास भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।