रानीखेत: चिलियानौला रानीखेत नगरपालिका चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कुल सात वार्डों में निर्दलीय और भाजपा प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में जीत दर्ज की है।
वार्ड वार परिणाम:
वार्ड 01: पूजा आर्या (निर्दलीय) ने जीत दर्ज की।
वार्ड 02: शीला अधिकारी (भाजपा) विजयी रहीं।
वार्ड 03: बीना नेगी (निर्दलीय) ने जीत हासिल की।
वार्ड 04: आशीष पांडे (भाजपा) ने जीत दर्ज की।
वार्ड 05: नीमा मेहरा (भाजपा) विजयी रहीं।
वार्ड 06: सुन्दर सिंह कुवार्बी (निर्दलीय) ने जीत दर्ज की।
वार्ड 07: शंकर दत्त बुधोडी (निर्दलीय) विजयी हुए।
राजनीतिक तस्वीर:
चुनाव परिणामों में निर्दलीय उम्मीदवारों और भाजपा का दबदबा रहा। सात में से चार वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। भाजपा ने तीन वार्डो में जीत दर्ज की है।