shishu-mandir

Champawat- बाल विज्ञान महोत्सव के माध्यम से विद्यार्थियों को वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए किया गया जागरूक

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

चम्पावत। उत्तराखंड के सीमान्त जनपदों में वैज्ञानिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और जागरूक के उद्देश्य से गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून के साथ मिलकर “सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 19 से 20 नवम्बर, 2022 तक जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के दौरान संस्थान के प्रतिनिधि डा० अमित बहुखण्डी एवं डा० दरबान सिंह ने चीड़, पिरूल से निर्मित फाईल कवर, बैग, ब्रिक्स, हर्बल उत्पादों के रूप में रोजमेरी, लैमन ग्रास, तेजपात जैसे बहुमूल्य उत्पादों का प्रदर्शन किया एवं उनके लाभ बताए। कार्यशाला में चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी के प्रतिभागियों विशेषतः विद्यार्थियों अध्यापकों जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

new-modern
gyan-vigyan

इस कार्यशाला के दौरान संस्थान के हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण, जैवविविधता संरक्षण, पुस्तक एवं मासिक पत्रिकाओं के माध्यम से किये जा रहे विभिन्न शोध एवं सामाजिक कार्यों को भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु संस्थान निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल, केन्द्र प्रमुख डा. आई.डी. भटट एवं डा. जी. सी. एस. नेगी द्वारा यूकॉस्ट देहरादून एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया एवं इस प्रकार के सामाजिक एवं वैज्ञानिक प्रचार -प्रसार कार्यक्रमों में भविष्य में भी भागीदारी करने की बात कही।