रानीखेत जिले की घोषणा सहित स्थानीय मुद्दों के प्रति निराशाजनक रहा सीएम का दौरा, पूर्व पीसीसी चीफ करन माहरा ने लगाये यह आरोप

कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सीएम धामी के रानीखेत दौरे को बताया निराशाजनकजिले की घोषणा व लंबित विकास कार्यों पर साधा निशाना, क्षेत्रीय…

Screenshot 20251224 193718 1

कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सीएम धामी के रानीखेत दौरे को बताया निराशाजनक
जिले की घोषणा व लंबित विकास कार्यों पर साधा निशाना, क्षेत्रीय विधायक की चुप्पी पर भी उठाए सवाल

रानीखेत। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक करन माहरा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के हालिया रानीखेत दौरे को निराशाजनक करार दिया।
माहरा ने कहा कि रानीखेत के लोगों ने इस दौरे से बड़ी उम्मीदें बांध रखी थीं, लेकिन जिले की घोषणा से लेकर स्थानीय ज्वलंत मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, जिससे जनता की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
माहरा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि रानीखेत के लोग लंबे समय से जिले की घोषणा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सीएम के कार्यक्रम में इस विषय पर एक शब्द भी नहीं बोला गया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि क्षेत्रीय विधायक डा. प्रमोद नैनवाल कम से कम जिले की मांग को मंच से मजबूती से रखते, लेकिन उन्होंने भी इस मुद्दे को उठाना उचित नहीं समझा।

श्री माहरा ने आरोप लगाया कि रानीखेत के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, युवाओं के लिए रोजगार अवसर और सड़क व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं पर सरकार केवल घोषणाएं कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर स्थितियां बहुत अधिक नहीं बदली हैं। उन्होंने कहा कि रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के लिए जिन योजनाओं का श्रेय लिया जा रहा है, उनमें से कई पूर्व में स्वीकृत हैं, जिन्हें वर्तमान जनप्रतिनिधि और सरकार नया बताकर प्रचारित कर रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी, महंगाई, पलायन और कानून-व्यवस्था के मामले लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। उन्होंने कहा अगर रानीखेत और आसपास के क्षेत्रों की जमीनी समस्याओं पर ठोस कार्ययोजना नहीं बनी, तो कांग्रेस द्वारा व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ, नगर पालिका अध्यक्ष अरुण रावत, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जोशी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व जिला महामंत्री दीपक पंत, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, चंदन बिष्ट व विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply