shishu-mandir

छावनी परिषद इंटर कालेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read

कई लोग रहे मौजूद

रानीखेत सहयोगी। छावनी परिषद के तत्वाधान में छावनी परिषद इंटर कालेज में लौह पुरुष सरदार बल्ल्भ की जयंती के अवसर राष्ट्रीय एकता दिवस धूम धाम से समपन्न हुआ। इस अवसर पर सरदार बल्ल्भ पटेल को याद किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राजदूत हर्ष वर्धन सिह मनराल व विशिष्ट अतिथि श्रीमती निर्मला मनराल थे। कार्यक्रम के मध्य विद्यालयी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।
लौह पुरुष सरदार बल्ल्भ की जयंती अवसर पर छावनी परिषद के तत्वाधान में छावनी परिषद इंटर कालेज में बुद्ववार को आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम सरदार पटेल के चित्र में माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन के साथ शुरु हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राजदूत हर्ष वर्धन सिह मनराल ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम के समर्पण व त्याग को याद करते हुवे उपस्थित छात्र छात्राओं व जन सममुदाय को प्रेरित किया। उन्होने सभी से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने तथा उनके बताये मार्ग में चलने आवाहन किया। छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बाडोली एवं खेडा आंदोलन में सरदार पटेल द्वारा की गयी भूमिका पर प्रकाश डाला। छावनी परिषद सीईओ ज्योती कपूर ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे सभी से उनके विचारो को अपनाने का आवाहन किया। इस अवसर पर परिषद द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मध्य विद्यालयी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।
इस मौके पर छावनी परिषद सभासद संजय पंत, सुकृत साह, परिषद कार्यालय अधिकारी, विद्यालय शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी व छात्र छात्राये उपस्थित थे।
IMG 20181031 WA0126
31 आरकेटी 1- मुख्य अतिथि को स्मृति देती कैंट सीईओ
————————————
रानीखेत। एसएसबी सीमांत मुख्यालय रानीखेत में चल रहे सर्तकता जागरुकता सप्ताह कार्यक््रम में बुद्ववार को जवानो की 5 किमी रन फार यूनिटी दौड हुई। जिसमें अमित, रनवीर चौरसिया व अरुण कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बल उपमहानिरीक्षक एमएम काण्डपाल ने सभी अधिकारीयों व जवानो को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर बल के डा. टी दोरजे कमाण्डेंट मेडिकल, नीतीश कार्मिक अधिकारी (प्रचालन), बीपीएस नेगी, स्टाफ आफिसर, हितेन्द्र पटियाल, चन्द्रजीत उप कमाण्डेंट, अनूप चौधरी बीसी जोषी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।