अभी अभीचम्पावत

चौकिये नही यह हाईवे है जनाब

amru band me aaya malba

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

चम्पावत से नकुल पंत

चम्पावत। इस फोटो को देखकर तो यही लग रहा है कि यह सड़क जिले की आंतरिक सड़क होगी लेकिन यह सच नही है यह फोटो उस पिथौरागढ़ टनकपुर राजमार्ग की है जिसे भविष्य में आल वेदर रोड कहा जायेगा। मौसम के करवट लेने के बाद यह सड़क लोगों के लिये मुसीबत का सबब बन चुकी है। ऑल वेदर रोड तीन जगह बंद होने से यात्री परेशान है। शुक्रवार रात से ही पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। लगातार हो रही इस बारिश के कारण अब नदियों व नालों का जलस्तर बढ़ गया है भारी बारिश के चलते इस राजमार्ग में दो जगहों पर यातायात बाधित रहा। जनपद मुख्यालय व टनकपुर में रास्ता बंद होने से यात्री बेहद परेशान रहे।यात्री भारी बारिश के बीच बसों में सड़क खुलने का इंतजार करते रहे । रात भर की बारिश के चलते ऑल वेदर सड़क में हर जगह पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। दो पहिया वाहन तक का सड़क पर चलना दुश्वार हो चुका है। बारिश से मुख्यालय में जगह जगह नालियों तथा सड़कों पर पानी की बौछार रही पूरे दिन मुख्यालय के बाजार में सन्नाटा छाया रहा लोग अपने अपने घरों में दुबक कर बैठे रहे।

Related posts

उत्तराखंड बस हादसा : सामने से आ रहे वाहन को पास देने के चक्कर में खोया नियंत्रण

Newsdesk Uttranews

बाल मेले (Children’s Fair) में बच्चों ने मचाया धमाल, प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

Newsdesk Uttranews

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय युवक की व्यायाम के दौरान मौत

उत्तरा न्यूज टीम