Chardham Yatra: बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए लगा भक्तों का जमावड़ा, चौथे दिन श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंचा

Advertisements Advertisements उत्तराखंड में चार धाम यात्रा विशेष रूप से केदारनाथ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिलता है और केदारनाथ मंदिर के…

n6631300261746503567520999660a3eb51a945e66736eb8392f9c014cdaaa9b7426f410589bdfc7658ce15
Advertisements
Advertisements

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा विशेष रूप से केदारनाथ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिलता है और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद यात्रा के शुरुआती चार दिनों में ही भक्तों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है।

रुद्रप्रयाग जिले में 11000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल गए थे और यह सबसे कठिन यात्रा होने के बावजूद पहले ही दिन से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।


आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन ही केदारनाथ में करीब 31,000 श्रद्धालु भगवान शिव के धाम पहुंचे जबकि यात्रा के शुरुआती चार दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर एक लाख पांच हजार 879 तक पहुंच गया है। सोमवार को 26,180 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि केदारनाथ सनातन धर्म का एक प्रमुख केंद्र है और यह भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है।

उन्होंने यह भी कहा कि यहां हर साल श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। बाबा केदार के आशीर्वाद से इस वर्ष भी यात्रा का नया कीर्तिमान स्थापित होगा।


धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ का पुर्नविकास किया जाएगा जबकि राज्य ने श्रद्धालुओं से के सुरक्षित सुगम और सुविधाजनक यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।