shishu-mandir

Chardham Yatra: 18 वर्षीय युवक की मौत,गंगोत्री से वापस लौटते समय बिगड़ी ​तबियत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

चारधाम यात्रा में आए एक 18 वर्षीय युवक की मौत की सूचना आ रही है। यह युवक अपने अपने माता पिता और भाई सहित 20 लोगों के साथ गंगोत्री धाम की यात्रा पर आया था और वह लोग गंगोत्री दर्शन कर लौट रहे थे कि अचानक युवक की तबियत बिगड़ी और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद शव को उसके परिजनों के सुर्पुद कर दिया है।

new-modern
gyan-vigyan


थाना हर्षिल के थानाध्यक्ष दिलमोहन बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरचना सोसायटी मुंबई में रहने वाला 18 वर्षीय मंथन कासट पुत्र मनोज कासट अपने मां,पिता और भाई सहित 20 लोगों के दल के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए आया हुआ था। गंगोत्री में दर्शन करने के बाद यह लोग वापस लौट रहे थे।

saraswati-bal-vidya-niketan

वापस लौटने के दौरान कोपांग के पास मंथन कसट का स्वास्थ्य खराब हो गया और वह बेहोश हो गया। मंथन को नजदीक के कोपांग में आईटीबीपी चौकी के अस्पताल ले जाया गया,यहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर हर्षिल के प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में दिखाय गया,यहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मंथन को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार ब्रेन हैमरेज के कारण युवक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि युवक पहले से बीमार रहता था।