shishu-mandir

अल्मोड़ा: अपने पैतृक गांव फल्यांट पहुंची आईएएस (IAS)रैंकर दीक्षिता जोशी, क्षेत्रवासियों ने दी बधाई

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Almora: IAS ranker Dikshita Joshi reached her native village Falyant, people congratulated her

अल्मोड़ा, 26 मई 2023- आईएएस(IAS) परीक्षा में 58 वीं रैंक हासिल करने वाली दीक्षिता जोशी अपने पैतृक गांव फल्यांट दन्या पहुंची।

saraswati-bal-vidya-niketan
IAS
अल्मोड़ा: अपने पैतृक गांव फल्यांट पहुंची आईएएस (IAS)रैंकर दीक्षिता जोशी, क्षेत्रवासियों ने दी बधाई


भारतीय प्रशासनिक सेवा ( UPSC) परीक्षा में 58 वीं रैंक हासिल कर अपने गाँव (फ्लयांट) दन्या अल्मोड़ा पहुंचने पर मिठाई बांटकर क्षेत्रीवासियो ने खुशी जताई साथ ही दीक्षिता के घर जाकर उन्हें तथा उनके परिवार को बधाई दी।


विद्यालयी शिक्षा क्रमश अल्मोड़ा और हल्द्वानी में लेने के बाद क्षेत्र सहित पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दीक्षिता के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रेषित की ।


इनके पिता आईके जोशी व माता दीपा जोशी को भी बधाई दी। दीक्षिता वर्तमान में हल्द्वानी में रहती हैं।
लोगों ने कहा कि दीक्षिता क्षेत्र मे पहली आईएएस(IAS) अधिकारी होगीं जो समूचे क्षेत्र के लिए प्रेरणा दायक है।


बधाई देने वालो मे क्षेत्र पंचायत सदस्य काभड़ी दिनेश जोशी , पूर्व अध्य्क्ष डीसीबी अल्मोड़ा प्रशांत भैसोड़ा, कांग्रेस पूर्व ब्लॉक अध्य्क्ष पूरन बिष्ट पूर्व प्रधान फल्यांट आनंद जोशी, हुकम सिंह, कपिल जोशी सहित तमाम समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।