अभी अभी

इतिहास रचने को तैयार चंद्रयान,आज शाम उतरेगा चांद की सतह पर

chandrayaan3-ready-to-create-history-will-land-on-moons-surface-this-evening

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

23 अगस्त यानी का दिन भारत के लिए खास होने जा रहा है। खासकर इसरो यानि इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के लिए। आज शाम ही 5:44 पर चंद्रयान3 चांद की सतह पर लैंड करने वाला है।


इस खास मौके विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि यूजीसी ने देश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से इस मौके की लाइव स्ट्रीमिंग करने की अपील की है। यूजीसी ने विद्यार्थियों को चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग का लाइव प्रसारण दिखाए जाने को कहा है ।


चंद्रयान 3 आज शाम 5:44 बजे
चांद की सतह में लैंड करेगा जिसका लाइव प्रसारण दिखाने में शाम 5 बजे से 6.30 बजे तक असेंबली का आयोजन करने के लिए कहा गया है। भारत के इस ऐतिहासिक पल के लिए हर एक नागरिक को बेसब्री से इंतजार है।


यदि आपको भी इस प्रसारण देखना है तो आप इसको अपने फोन पर भी लाइव देख सकते हैं। जिसका लाइव प्रसारण 6.40 बजे से होगा। यह सीधा प्रसारण डीडी नेशनल टीवी और दूसरे न्यूज चैनल पर किया जाएगा। आप इस लाइव प्रसारण को
https://www.isro.gov.in/ पर देख सकतें हैं। इसको आप फेसबुक पेज पर या यूट्यूब पर भी देख सकतें हैं।

Related posts

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे जेम्स एंडरसन

Newsdesk Uttranews

धारानौला में खुला ज्योतिष पॉइंट

Newsdesk Uttranews

पढ़िए किस दिशा में जा रही है हमारी पंचायतें चुनावों की व्यवस्था : तीन सौ पेटी शराब एकत्र की थी नेता जी ने, पुलिस ने धर दबोचा

Newsdesk Uttranews