चंपावत और लोहाघाट निकाय चुनाव का रिजल्ट देखें

Advertisements Advertisements   चम्पावत। उत्तराखंड के काली कुमाऊं कहे जाने वाले चंपावत जिले में नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विजय वर्मा अध्यक्ष पद…

nikay chunav 2018
Advertisements
Advertisements

 

चम्पावत। उत्तराखंड के काली कुमाऊं कहे जाने वाले चंपावत जिले में नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विजय वर्मा अध्यक्ष पद की कुर्सी को अपनी झोली में समेटने में कामयाब हुए ।अध्यक्ष पद की कुर्सी अपने नाम करने वाले विजय वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश पांडे को 393 मतों से मात दी है । बीजेपी से टिकट न मिल पाने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले निवर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हो पाए ।बीजेपी के सज्जन वर्मा को 910 मत पड़े ।प्रकाश तिवारी को 889 निर्दलीय प्रत्याशी दीपक तड़ागी को 204 तथा नोटा को 18 मत पड़े वहीं 185 मत पत्र रद्द हुए।

लोहाघाट। काली कुमाऊं की राजनीतिक राजधानी कही जाने वाली लोहाघाट सीट से निवर्तमान अध्यक्ष लता वर्मा के पति गोविंद वर्मा ने जीत हासिल की है। लोहाघाट नगर पंचायत में हुए चुनाव में कुल 3389 मतों में से गोविंद वर्मा को 1089 मत प्राप्त हुए दूसरे नंबर पर भाजपा के दीपक ओली को 932 तीसरे नंबर पर भोपाल मेहता को 537 विपिन गोरखा को 336 एम के तिवारी को 253 ओंकार धौनी को 97 विपिन चंद्र को 58 नोटा में 11 तथा 76 मत पत्र रद्द हुवे। बीजेपी से टिकट न मिल पाने के कारण भी निर्दलीय प्रत्याशी गोविंद वर्मा ने जीत दर्ज की।