सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार भी लड़कियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. कुल मिलाकर लगभग 95 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. लड़कों का पासिंग प्रतिशत 92.63 रहा है. यानी इस बार भी लड़कियां एक बार फिर से टॉप पर रहीं.
रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया है. छात्र अब अपना स्कोर देख सकते हैं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर.
सीबीएसई ने साफ किया है कि इस बार छात्र सिर्फ वेबसाइट पर ही नहीं बल्कि डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट के जरिए भी अपनी मार्कशीट हासिल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें स्कूल की ओर से मिलने वाला छह अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा.
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाना होगा. उसके बाद आवेदन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी. फिर स्क्रीन पर उनकी मार्कशीट नजर आएगी. जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
मार्कशीट डिजिलॉकर पर देखने के लिए छात्रों को digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. अगर पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करना होगा. अगर नया यूजर है तो पहले साइनअप करना होगा. लॉगिन करने के बाद एजुकेशन या रिजल्ट सेक्शन में जाकर सीबीएसई रिजल्ट पर क्लिक करना होगा. फिर रोल नंबर, जन्मतिथि और बाकी जरूरी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद उनकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी.
इस साल भी लाखों छात्रों ने परीक्षा दी थी और अब रिजल्ट जारी हो चुका है. छात्र और अभिभावक अब अपनी मेहनत का परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर, उमंग ऐप और results.gov.in जैसी अन्य जगहों से भी मदद ली जा सकती है.