बैंको में नहीं है कैश, नोट्बंदी जैसे हालात

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

उत्तर भारत की तरह कुमाऊ क्षेत्र में सभी बैंकों के ए.टी.एम नगदी की समस्या से जूझ रहे है शादी ब्याह का सीजन होने के कारण लोगो की परेशानिया और बढ़ गयी है । अगर अल्मोड़ा की बात करे तो लगभग 3 दर्जन ए.टी.एम में कैश नगदी पर्याप्त मात्रा में नहीं है । हालत यह है की दोपहर होते होते  ए.टी.एम का कैश ख़त्म हो जा रहा है ।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

वर्किंग डेज में शहर में बैंकों के अंदर व बाहर कैश लेने के लिए लगी लोगो की लाइन देखकर नोट्बंदी के दौर की यादे ताजा हो रही है । लाइनों में लगकर भी कैश नहीं मिल पा रहा है । अल्मोड़ा में स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक,बैंक ऑफ़ बड़ोदा, ओरिएंटल बैंक सहित अन्य ए.टी.एम में पैसा निकालने के लिए आये लोगो को मायूस होना पड़ा । बैको के प्रबंधक भी इस मामले में कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे पा रहे है

Joinsub_watsapp