shishu-mandir

चुनाव खर्च जमा नहीं करने वाले 16 प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

उत्तरा न्यूज सहयोगी बागेश्वर। नागर निकाय चुनावों में चुनाव खर्च का ब्यौरा जमा नहीं करने वाले 16 प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। इनमें 10 प्रत्याशी नगरपालिका बागेश्वर और 6 नगर पंचायत कपकोट के हैं। इन सभी प्रत्याशियों को तीन वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।

प्रभारी अधिकारी पंचस्थानीय चुनावालय ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2018 में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवारों द्वारा अधिकतम निर्वाचन व्यय और उसकी लेखा प्रस्तुति न करने पश्चात अनर्ह घोषित किये गये हैं। उन्होंने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2018 में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवारों द्वारा अधिकतम निर्वाचन व्यय एवं उसकी लेखा प्रस्तुति जमा न करने वाले समस्त उम्मीदवारो को अंतिम नोटिस प्राप्त के पश्चात दिनांक 28 अगस्त, 2019 तक अपना लिखित उत्तर राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड देहरादून को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे। संबंधित उम्मीदवारों द्वारा नोटिस तामिल के उपरान्त भी दिनांक 16 अक्टूबर, 2019 तक भी अपना प्रति उत्तर प्रस्तुत नही किया गया हैं। उक्त दिये गये निर्देशों के क्रम में जिन उम्मीदवारों के द्वारा उत्तर नही दिया गया नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2018 के निर्वाचन परिणाम घोषित होने की तिथि के पश्चात 90 दिन के ठीक बाद की तिथि से 06 वर्ष के लिए अनर्ह घोषित किये गये थे, आयोग के नये प्रावधानों के अनुसार इन्हें 3 वर्ष के लिए अनर्ह घोषित किया गया है।

उन्होंने अवगत कराया है कि अनर्ह घोषित किये गये उम्मीदवारों में नगर पालिका परिषद बागेश्वर से कुन्दन सिंह प्रत्याशी अध्यक्ष पद नगर पालिका परिषद बागेश्वर, अंजु पूना वार्ड संख्या नारायण देव, भागीरथी लोबियाल सैम मंदिर, नरेश बागनाथ, मनोज वार्ड ठाकुरद्वारा, संजय नेगी वार्ड ठाकुरद्वारा, कमल किशोर वार्ड कठायतबाडा, द्रौपति देवी वार्ड मंडलसेरा दक्षिण, विवेक कुमार वार्ड वैणीमाधव एवं बंसन्ती देवी वार्ड वैणीमाधव प्रत्याशी सदस्य पद को अयोग्य घोषित किया गया है।

इसके अलावा नगर पंचायत कपकोट से मुन्नी देवी वार्ड मंडलखेत, भूपेश वार्ड भराडी, शोभा देवी वार्ड ऐठाण, मुन्नी लोहार वार्ड ऐठाण, प्रवीन सिंह वार्ड पालीडुंगरा एवं गणेश चन्द्र वार्ड खीरगंगा प्रत्याशी सदस्य नगर पंचायत कपकोट जनपद बागेश्वर को अनर्ह घोषित किया गया है।

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page