shishu-mandir

व्यापारियों ने की हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

रामनगर। हाथी के आतंक से परेशान व्यापारियों ने हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। एन एच 121 रामनगर मोहान मार्ग पर हाथी के आतंक से परेशान व्यापारियों ने अब वन अधिकारियों के सामने चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। रामनगर के आमडण्डा से लेकर धनगढ़ी गेट तक बीते लंबे समय से हाथी आतंक का पर्याय बना हुआ है। हाथी मार्ग पर जाने वाले वाहनों से माल लूटता है, इसके अलावा बीते कुछ समय से कई यात्री बसों पर भी हमला कर चुका है ।आज हाथी से परेशान व्यापारियों और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने डीएफओ से मुलाकात की है।

new-modern
gyan-vigyan
https://uttranews.com/2019/05/25/facebook-deleted-many-suspecious-accounts/

उन्होंने डीएफओ से हाथी को नियंत्रित करने और सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है। इसके साथ ही उक्त कारोबारियों ने यह चेतावनी भी वन अधिकारियों और प्रशासन को दी है कि यदि इस पर वन विभाग ने कोई कार्यवाही नही की तो वह पर चक्काजाम लगा देंगे। इस दौरान कारोबारियों के साथ स्थानीय भाजपा नेता दिनेश मेहरा भी मौजूद थे।

saraswati-bal-vidya-niketan

https://uttranews.com/2019/02/03/makan-kiraye-par-dene-se-pahle-yah-nahi-kiay-to-napege-makan-malik/