shishu-mandir

खुशखबरी:- बीएसएनएल लाया देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा, बिना सिम के करें बातचीत, 

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

खुशखबरी:- बीएसएनएल लाया देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा, बिना सिम के करें बातचीत, 


अल्मोड़ा:- भारत संचार निगम लिमिटेड टेलीफोनिक संवाद को आसान और सुलभ बनाने के लिए देश की पहली वीओआईपी सेवा लेकर आया है| विंग्स नाम की यह सेवा एक वाँयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाँल यानी वीओआईपी सेवा है| इस सेवा की खास बात है कि इसका उपयोग करने के लिए सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी इंटरनेट के माध्यम से की जा सकती है|
बीएसएनएल के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि विंग्स सेवा को उपभोक्ता बीएसएनएल की बेबसाइट में पंजीकरण कर अपना सकते हैं, शुरुआत में 1099 रुपये देकर एक साल तक काँलिंग, वीडियो काँलिंग व काँल कांफ्रेंसिंग का लाभ उठा सकते हैं, उन्होंने बताया कि सीएससी के माध्यम से भी पंजीकरण कराया जा सकता है| स्मार्टफोन, लैपटाँप, टैबलेट या डेस्कटाँप पर इसका उपयोग किया जा सकता है| इसके लिए एक एप डाउनलोड करना होगा साथ ही जहां इंटरनेट सुविधा है वहां इसका उपयोग किया जा सकता है| उपभोक्ता को 10 अंकों का विंग्स नंबर मिलेगा जिसके बाद बिना सिम के की वह विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकता है| उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने दीवाली आँफर के तहत हर प्लान पर दो जीबी अतिरिक्त डाटा देने का प्लान जारी किया है यह योजना 186 रुपये के प्लान से 448 रुपये के प्लान तक में लागू होगा| इस अवसर पर उनके साथ उपमहाप्रबंधक डां देवेन्द्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक सीसी रजवार भी मौजूद थे|