ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड में नगर पालिका सीटों पर आरक्षण की सूची जारी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

 

holy-ange-school

अल्मोड़ा सीट हुई सामान्य


देहरादून उत्तराखण्ड में नगर पालिका सीट पर चुनावों के लिये आरक्षण की लिस्ट जारी हो गयी है। श​हरी विकास निदेशालय द्वारा जारी सूची के बाद अब 15 अक्टूबर को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनावों के लिये आचार संहिता जारी होने की उम्मीद जतायी जा रही है। नगर पालिकाओं में आरक्षण ​की स्थिति निम्नवत है।
सामान्य सीट – मसूरी, हरबटेपुर, लक्सर, मंगलौर, देवप्रयाग, मुनिकीरेती (ढालवाला), शिवालिक नगर, उत्तरकाशी, जोशीमठ, नरेंद्रनगर, पौड़ी, पिथौरागढ़, टनकपुर, चंपावत, अल्मोड़ा,भवाली, बागेश्वर, नैनीताल, जसपुर, सितारगंज
महिला आरक्षित सीट – डीडीहाट, दुगड्डा, बड़कोट, गौचर, कर्णप्रयाग, चंबा, रुद्रप्रयाग, महुआखेड़ागंज
एससी आरक्षित सीट – चमोली-गोपेश्वर, किच्छा, धारचूला (महिला) रानीखेत-चिनियानौला (महिला)
ओबीसी आरक्षित सीट – गदरपुर, रामनगर, डोईवाला, चिन्यालीसौड़ (महिला), टिहरी (महिला)

यह भी पढ़े

http://uttranews.com/2018/10/14/breaking-news-nuttrakhand-me-nikay-chunav-ke-liye-aarkshan-ki-suchi-jaari-nagar-palikao-par-sthiti-spasht-nahi/

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp