shishu-mandir

ब्रेकिंग न्यूज: अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

बागेश्वर। नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत कपकोट पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहम मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

saraswati-bal-vidya-niketan

मामला बीते शुक्रवार है। एसपी रचिता जुयाल के निर्देश पर अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष कपकोट एसआई हरीश चन्द्र जोशी व उनकी टीम द्वारा हर्षिला तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान हीरा सिंह पुत्र ईश्वर सिंह उम्र- 32 वर्ष निवासी पुड़कुनी, थाना कपकोट के कब्जे से 1 किलो 684 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। मामले में आरोपी के खिलाफ थाना कपकोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इधर पकड़ी गई चरस की कीमत पुलिस द्वारा 75 हजार रुपये आंकी जा रही है।

थानाध्यक्ष हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि आरोपी की न्यायालय के समक्ष पेशी की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कपकोट हरीश चन्द्र जोशी के अलावा कांस्टेबल प्रकाश सिंह, लक्ष्मी दत्त, भगत राम आदि मौजूद थे।