खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
हिमानी बोहरा
खैरना। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के समीप रविवार देर रात एक टिप्पर के गहरी खाई में गिरने से एक की मौत हो गई जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार निर्माण सामग्री लेकर अल्मोड़ा की तरफ जा रहा एक टिप्पर वाहन संख्या यूके 01 सीए 1240 भवाली— अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन चालक अल्मोड़ा निवासी 30 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र खड़क सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा वाहन सवार 40 वर्षीय हीरा सिंह पुत्र खुशाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
भवाली कोतवाली के एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि सूचना मिलते ही भवाली कोतवाली पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरे चालक व वाहन सवार को रेस्क्यू कर बमुश्किल बाहर निकाला गया। वाहन सवार व्यक्ति को मौके ही मृत्यु हो गई थी जबकि वाहन चालक को 108 आपाताकालीन सेवा वाहन की सहायता से सीएचसी भवाली पहुंचाया गया।चिकित्सकों ने वाहन चालक का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।