shishu-mandir

भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चरस के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

टनकपुर सहयोगी। युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत, उ0नि0 गोविन्द सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी शारदा बैराज थाना बनबसा द्वारा भारत नेपाल सीमा बनबसा के पास बने स्वागत गेट के पास पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम द्वारा सघन चैकिंग की कार्यवाही की गयी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा नेपाल की ओर से पैदल आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति दल रावत पुत्र आइते रावत, उम्र- 58 वर्ष, निवासी- ग्राम- गढ़राय, वार्ड नं0 – 07, जिला बजांग, अंचल सेती, नेपाल से पूछताछ/चैकिंग किये जाने पर उक्त व्यक्ति से 750 ग्राम चरस बरामद की गयी। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में f.i.r no-01/2020 अंतर्गत धारा 08/20 ndps act एक्ट बनाम् दल रावत उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

new-modern
gyan-vigyan

गिरफ्तार युवक द्वारा बताया गया कि वह चरस को हरिद्वार बेचने के लिए ले जा रहा था। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 75000 रुपये (पिचहत्तर हजार रूपए) है। उक्त अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में -*.उ0नि0 गोविंद सिंह बिष्ट.कानि0 ना0पु0 रविंद्र विश्वकर्मा S.S.B टीम-म0उ0नि0 निधी, कानि0 अमित कुमार, कानि0 कनीगौर प्रमाणीकरन, कानि0 मंजू कवर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

saraswati-bal-vidya-niketan