बम की धमकी से मचा हड़कंप, मस्कट से दिल्ली जा रही फ्लाइट की नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे एक विमान को उस वक्त नागपुर में उतारना पड़ा जब उसमें बम होने की धमकी मिली। मंगलवार…

n668800496175015184157749ba57310a97d8aad4d6d511d5ae8a03e1465e396d967dd2d63fccf6d3bc8039

कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे एक विमान को उस वक्त नागपुर में उतारना पड़ा जब उसमें बम होने की धमकी मिली। मंगलवार को ये पूरी घटना डॉ बाबासाहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घटी। जानकारी के मुताबिक विमान में बम रखे होने की सूचना मिलते ही एयरलाइन हरकत में आ गई और सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को बीच रास्ते से नागपुर की ओर मोड़ दिया गया।

फ्लाइट सुरक्षित तरीके से नागपुर एयरपोर्ट पर उतारी गई। सभी यात्रियों को बिना देर किए विमान से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद तुरंत बम जांच दस्ते को मौके पर बुलाया गया और विमान की पूरी तरह से छानबीन शुरू की गई। नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट जो मस्कट से होकर कोच्चि होते हुए दिल्ली जा रही थी उसे नागपुर में उतारना पड़ा। धमकी के बाद ये फैसला लिया गया और फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

फिलहाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता में लगी हैं। सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस अलर्ट पर है और जांच लगातार जारी है। विमान को बाकी उड़ानों से अलग रखा गया है और पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। अब तक किसी यात्री या स्टाफ को कोई नुकसान नहीं हुआ है और हालात काबू में हैं।