खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और अभिनेता सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार गुड़गांव में कार से यात्रा के दौरान सतीश कौशिक को हार्टअटैक आया जिसके बाद उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, परन्तु उन्हें बचाया नहीं जा सका। पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर में उनका पार्थिव शरीर उनके मुम्बई स्थित आवास पर लाया जाएगा और फिर यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बताते चलें कि सतीश कौशिक ने एक दिन पहले ही अपने करीबियों संग धमाकेदार अंदाज में होली का जश्न मनाया था। सतीश कौशिक की अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है। देशभर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।