बोले हरदा:: अगर आपदा पीड़ितों से मिलना और प्रभावितों के साथ खड़ा होना राजनीति है तो हम बार बार करेंगे

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

रामनगर, 24 अक्टूबर 2021- रामनगर के ढिकुली रिसोर्ट में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से कहा है कि इस समय आपदा प्रभावितों से मिलना और उनका दुख दर्द बांटना पहली जरूरत है।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef


उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस का आपदा पीड़ितों से मिलना यदि राजनीति है तो वह इसे बार-बार व हर बार करेंगे भाजपा के आरोप पर मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर आपदा क्षेत्र में जाना और आपदा पीड़ितों से मिलना और बाढ़ प्रभावित इलाकों को देखना,फसल के नुकसान का जायजा लेना और लोगों को सांत्वना देना और अपने आपको उन लोगों के साथ खड़ा रहना अपराध है

तो यह अपराध हम कर रहे हैं और अगर यह राजनीति है तो ऐसी राजनीति हम बार-बार करेंगे । जब जब आपदा आएगी कांग्रेस आपदा ग्रस्त लोगों के साथ खड़ी दिखेगी। सरकार अगर फेल होगी तो हम आवाज उठाएंगे इसीलिए हमने स्पष्ट रूप से सरकार से कहा है कि हम आपको 5 दिन का समय देते हैं और आप स्थिति को संभालें नहीं तो हम आपसे लड़ेंगे।

Joinsub_watsapp