shishu-mandir

कॉर्बेट पार्क में सैलानी उठा सकेंगे नौका विहार का आनन्द

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। अब बहुत जल्दी ही एक ओर उपलब्धि कॉर्बेट पार्क के साथ और जुड़ने जा रही है। सब कुछ सही रहा तो कॉर्बेट पार्क में सैलानी नौका विहार का आनन्द उठा सकेंगे। कॉर्बेट नेशनल पार्क अभी तक वन्यजीवों और जैवविविधता के नाम से जाना जाता रहा है। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत आने वाले कालागढ़ डैम में बहुत जल्दी ही नौका विहार शुरू किया जायेगा। डैम में नौका विहार कराने का मकसद यह है कि जो भी पर्यटक यहाँ भ्रमण करने आता है,उसे नये तरीके का अनुभव हो। यहाँ आने वाले पर्यटकों को प्रकृति का हर रूप देखने मिले। वह कॉर्बेट के स्थलीय भाग के साथ साथ यहाँ के जलीय भाग से भी रूबरू हो और वह एक सुनहरी यादे लेकर वह यहाँ से जाये। इसका प्रस्ताव उत्तराखण्ड चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को बना कर भेज दिया गया है जैसे ही वहाँ से हरी झण्डी मिल जायेगी तुरन्त इस पर काम शुरू हो जायेगा।

new-modern
gyan-vigyan