shishu-mandir

भाजपा के बागी प्रमोद नैनवाल की हुई दोबारा घर वापसी, लोकसभा प्रभारी की मौजूदगी में भाजपा में हुए शामिल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

यहां देखें वीडियो

new-modern
gyan-vigyan
uttranews.com

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके प्रमोद नैलवाल की भाजपा में दोबारा वापसी हो गई है। गुरूवार को नैलवाल अपनी पत्नी और ब्लॉक प्रमुख हिमानी नैलवाल सहित 33 स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के लोक सभा प्रभारी केदार जोशी, लोकसभा संयोजक रमेश बहुगुणा और जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल की मौजूदगी में सभी को भाजपा में शामिल कराया गया। लोकसभा प्रभारी केदार जोशी ने कहा कि नैनवाल ने दोबारा घर वापसी और भाजपा की रीती नीति पर भरोसा जताकर पार्टी में शामिल होने संबंधी पत्र दिया था। जिसके बाद नैनवाल कि बिना शर्त पार्टी में शामिल किया गया है। नैनवाल ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में आस्था जताते हुए कहा कि निस्वार्थ रूप से पार्टी की सेवा करेंगे। मालूम हो कि प्रमोद नैनवाल 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी से बगावत कर अधिकृत प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। कार्यकर्ताओं का मानना है कि नैनवाल के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को फायदा होगा।

saraswati-bal-vidya-niketan
nanwal