shishu-mandir

सीएए व एनआरसी पर देश की जनता को आपस में लड़ाने का कार्य कर रही भाजपा व विपक्षी पार्टियां: उ​क्रांद ने सतारूढ़ भाजपा सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

UTTRA NEWS DESK
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) व नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) को लेकर सतारूढ़ भाजपा सरकार व विपक्षी दल देश की जनता को आपस में लड़ाने का कार्य कर रही है। समाज में अशांति फैलाकर लोगों का ध्यान मूलभूत समस्याओं से हटाया जा रहा है।

saraswati-bal-vidya-niketan


उत्तराखण्ड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी व जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने एक जारी बयान में कहा कि अजीब बिडंबना है कि संसद के भीतर व झारखण्ड चुनाव में एनआरसी लागू होकर रहेगा कहने वाले सत्ता पक्ष के नेता आज कह रहे है कि अभी एनआरसी पर मंत्रीमंडल में चर्चा नहीं हुई है अभी एनआरसी लागू नहीं हो रहा है।

उक्रांद नेताओं ने सीएए लागू करने को बेबजह बताते हुए कहा कि जब संविधान मे नागरिकता सम्बन्धी स्पष्ट प्रावधान है तो अपनी सुविधा या फिर भाजपा अपने एजेंडे पर होने के आधार पर बहुमत का दुरूपयोग क्यों कर रही है। उन्होंने कहा कि नागरिकता पर संविधान मे निर्धारित प्रावधानों का परिपालन हो रहा है या नहीं इस समय सरकार को यह आकलन करना चाहिए।

नागरिकता के लिये नये कानून बनाने के स्थान पर मौजूद कानून को लागू करने तथा उसके दुरुपयोग को रोकने के लिये सरकार को कदम उठाने की आवश्यकता है। सीएए व एनआरसी से जहां देश मे दंगे होना प्रारम्भ हो गये है वहीं, इसके लागू होने की स्थिति मे विदेशों मे रह रहे अल्पसंख्यको पर अत्याचार नहीं बढ़ेगे इसकी क्या गारण्टी है।

उन्होंने सरकार व विपक्ष से देश को 1947 में हुए दंगो और मारकाट की ओर धकेलने के स्थान पर देश मे छाई आर्थिक मन्दी, बढ़ती बेरोजगारी महंगाई तथा अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य करने का आह्वान किया है। उक्राद नेताओं ने जनता से अपील की है कि वह विपक्ष के भड़काने आये नेताओं एनआरसी पर सफाई देने आ रहे सता पक्ष के नेताओं से क्षेत्र के विकास, महंगाई व बेरोजगारी समेत अन्य मुख्य समस्याओं पर उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी मांगे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….