अंत्योदय कार्डधारकों को बड़ी राहत, मुफ्त गैस रिफिल की रकम सीधे खाते में भेजेगी सरकार

देहरादून से खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गरीब परिवारों को राहत देने वाला ऐलान किया है। सरकार अब उन लोगों को जो…

1200 675 24672650 thumbnail 16x9 hg

देहरादून से खबर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गरीब परिवारों को राहत देने वाला ऐलान किया है। सरकार अब उन लोगों को जो अंत्योदय कार्डधारक हैं, मुफ्त गैस सिलेंडर भरवाने के लिए पैसे सीधे उनके खाते में डालेगी। ये रकम डीबीटी के ज़रिए भेजी जाएगी। इस फैसले से लगभग एक लाख चौरासी हजार परिवारों को फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में खाद्य विभाग की बैठक की। इसमें उन्होंने अफसरों से कहा कि ये योजना पूरी तरह उन लोगों तक पहुंचे जिनके पास इसका हक है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गैस सिलेंडर भरवाने के लिए जो पैसा दिया जाएगा, उसका इस्तेमाल सिर्फ उसी काम में हो, इसकी पक्की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जिन लोगों का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में है, उनका डेटा समय समय पर अपडेट किया जाए। ताकि बुजुर्गों और ऐसे लोगों को दिक्कत ना हो जो बायोमीट्रिक नहीं दे पाते। उनके लिए ऑफलाइन तरीके से राशन देने का इंतजाम हो।

धामी ने अफसरों को वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम को मजबूती से लागू करने को कहा। और ई पूर्ति पोर्टल पर ट्रांजेक्शन की सही निगरानी रखने की बात कही। उन्होंने ये भी कहा कि राशन बांटने का सिस्टम जो आधार और ओटीपी से जुड़ा है, उसे और मजबूत किया जाए। और जो फर्जी राशन कार्ड हैं, उनकी पहचान करके सख्त कार्रवाई हो।

इस बैठक में ये भी तय किया गया कि जो दूर दराज की जगहें हैं, वहां वक्त पर राशन पहुंचे। इसके लिए पहले से स्टॉक रखने की व्यवस्था बनाई जाए। राज्य के गोदामों की हालत की जांच हो और अगर जरूरत हो तो उन्हें सुधारा जाए।

साथ ही मिड डे मील और आंगनबाड़ी में जो खाना दिया जाता है, वो भी समय से पहुंचे। इस पर भी ध्यान देने को कहा गया। खाद्य शिकायतों को लेकर जो सिस्टम है, उस पर आने वाली शिकायतों का जल्दी समाधान हो, ये भी मुख्यमंत्री ने साफ कहा।

बैठक में कई बड़े अफसर मौजूद थे। जिनमें अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव चंद्रेश कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।