shishu-mandir

बड़ी खबर : whatsapp से चल रहा था sex racket, उत्तराखंड पुलिस ने किया भंडाफोड़

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से पुलिस के द्वारा कई सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला आज भी सामने आया है. देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को निर्देशित किया गया हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बड़ी खबर : सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने बताया कल मीटिंग में क्या हुआ था, क्यों उठके चले गए थे  हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat)

निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक नगर अपराध  के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में AHTU देहरादून  टीम ने कार्रवाई करते हुए दिनांक 24 दिसंबर की शाम मुखबिर की सूचना पर मसूरी बाईपास रोड पर धोरण पुल के पास चेकिंग के दौरान अनैतिक व्यापार के अपराध में संलिप्त गिरोह बनाकर कार्य करने वाले पूर्व अपराधी गिरोह का मुखिया राहुल पाटिल व राहुल कुमार को इनोवा कार सहित अनैतिक व्यापार हेतु पीड़ितों को ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया।  

बड़ी खबर : अब धामी सरकार के इस मंत्री का लैटर हुआ वायरल, विपक्ष हुआ हमलावर, जानिए क्या है मामला

अभियुक्तगणों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।  
पकड़े गए लोगों के चंगुल से विभिन्न राज्यों की 4 पीड़ित युवतियों को छुड़ाया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना राजपुर पर अनैतिक व्यापार निवारण  अधिनियम व आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया  है। अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।  

कानपुर: इस कारोबारी के घर से छापेमारी में मिली इतनी रकम कि गिनने के लिये लगानी पड़ी मशीने

पूछताछ के दौरान युवतियों ने बताया कि अभियुक्त उनको नौकरी का झांसा देकर एवं गरीबी का फायदा उठाकर अनैतिक व्यापार के धंधे में लगा देते हैं।  दिल्ली व अन्य जगह से लाकर  वाहनों से अलग-अलग जगह ले जाते हैं आज यह लोग मसूरी ले जा रहे थे बरामद पीड़िता झारखंड, पंजाब व दिल्ली राज्यों की निवासी बताई जा रही हैं।