shishu-mandir

बड़ी खबर : फिर लौटा पाबंदियों का दौर, इस महीने भारत में फिर चरम पर होगा कोरोना

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

Corona के मामले लगातार हम सभी की सिरदर्दी का कारण बने हुए हैं जहां एक और देश में पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है, तो वही दूसरी ओर corona के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारों के द्वारा तथा जिले के स्तर पर जिला प्रशासन night curfew से लेकर कई प्रकार की पाबंदियां लगा रहा है। अब IIT kanpur की एक स्टडी में और परेशान करने वाली खबर सामने आ रही ,है चलिए जानते है क्या है रिपोर्ट में।

new-modern
gyan-vigyan

Uttarakhand- कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर उत्तराखण्ड सरकार ने दिये निर्देश


IIT Kanpur द्वारा जारी की गई एक स्टडी में दावा किया गया है, कि फरवरी के महीने में भारत में कोरोना की तीसरी लहर अपने चरम पर होगी। corona के मामले इस दौरान बड़ी तेजी से बढ़ेंगे। कोरोना की यह तीसरी लहर दिसंबर के मध्य से शुरू होगी और फरवरी तक ये पीक पर पहुंच जाएगी।

Almora:: क्रिसमस पर्व पर बडन मैमोरियल चर्च में हुई प्रार्थना सभा


आपको बता दें कि जो आंकड़े IIT Kanpur के द्वारा जारी किए गए हैं, यह एक गणितीय गणना के आधार पर जारी किए जाते हैं। इसके लिए आईआईटी कानपुर के द्वारा गैसियस मिक्सचर मॉडल का सांख्यिकी उपकरण इस्तेमाल किया गया है।