shishu-mandir

बिग ब्रेकिंग: हल्द्वानी गोलीकांड मामले में कोतवाल लाइन हाजिर, तीन घंटे तक परिजनों व लोगों ने कोतवाली में काटा हंगामा

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

हल्द्वानी। ​हल्द्वानी में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड मामले में एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कोतवाल विक्रम राठौर को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही एसएसपी की ओर से हत्या के दूसरे आरोपी गौरव को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन परिजनों को दिया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

दरअसल मृतक के परिजन व क्षेत्र के लोग सोमवार को शव को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां कोतवाल को सस्पेंड करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लोगों की पुलिस ने तीखी नोक झोंक भी हुई। मांग पूरी नहीं होने तक परिजनों ने प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी भी पुलिस को दी थी। करीब 3 घंटे तक चले जोरदार हंगामे के बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कोतवाल विक्रम राठौर को लाइन हाजिर करते हुए डीआईजी कुमाउं को कोतवाल के निलंबन की संस्तुति भेजी है। फरार हत्यारोपी गौरव गुप्ता की गिरफ्तारी का आश्वासन भी एसएसपी ने उग्र भीड़ को दिया तब जाकर परिजन शव को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

गौरतलब है​ कि रविवार की दोपहर मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र के सिंधी चौराहे पर व्यापारी गौरव गुप्ता और सौरभ गुप्ता दोनों भाइयों ने भुप्पी पांडे पर पिस्टल से गोलिया दाग दी थी। जिसमें भुप्पी की मौके पर मौत हो गई थी। इस गोलीकांड के बाद लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….