Almora- Lakshya Sen की बड़ी उपलब्धि, बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में स्थान बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बने

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा, 30 नवंबर 2021

Almora और uttarakhand को एक बार फिर से गौरवान्वित होने का मौका मिला है।युवा शटलर Lakshya Sen ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बैडमिंटन विश्व फेडरेशन के प्रतिष्टित वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में अपना स्थान बनाया है। ऐसा करने वाले वह सबसे युवा भारतीय हैं।

ezgif-1-436a9efdef

एक साल में तीन अंतर्राष्ट्रीय पदक एक स्वर्ण एक रजत व एक कांस्य जीतकर Lakshya Sen ने रचा इतिहास

वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में दुनिया के टॉप 8 खिलाड़ियों का चयन उनके वर्ष भर के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। पहली बार पुरुष एकल में दो भारतीय खिलाडिओं का चयन वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के लिए हुआ हैं। Lakshya के साथ ही पूर्व विश्व नंबर एक किदाम्बी श्रीकांत का भी चयन हुआ है। लक्ष्य सेन वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट में स्थान बनाने वाले सबसे युवा भारतीय हैं।

बधाई : अल्मोड़ा के शटलरLakshya Sen बने योनेक्स डच ओपन सिंगल्स चैंपियन

यह टूर्नामेंट इंडोनेशिया के बाली शहर में 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होगा। अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम के तत्कालीन एकमात्र बैडमिंटन कोर्ट में उनके पिता व कोच DK Sen ने कई अन्य खिलाड़ियों के साथ लक्ष्य को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय बैडमिंटन में स्थापित किया है।

Lakshya Sen की प्रतिभा को 8 वर्ष की उम्र में बैडमिंटन के लीजेंड prakash padukone ने पहचाना और यहां से लक्ष्य ने सीढ़ी दर सीढ़ी नया मुकाम हासिल किया। प्रकाश पादुकोण एकादमी में ​प्रशिक्षण ले रहे लक्ष्य सेन प्रकाश पादुकोण व चीफ कोच विमल कुमार के सबसे प्रिय शिष्यों में जाने जाते हैं।

लक्ष्य सेन ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय ख़िताब 10 साल की उम्र में 2011 सिंगापुर इंटरनेशनल जीतकर हासिल किया था। कई अन्तराष्ट्रीय पदक डालने वाले लक्ष्य सेन का सपना देश के लिए ओलिंपिक पदक जीतना है।

इंडोनेशिया के बाली शहर में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में लक्ष्य सेन के साथ उनके पिता व कोच डीके सेन भारतीय टीम के कोच के रूप में जा रहे हैं।

लक्ष्य सेन की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने खुशियां जताते हुए लक्ष्य सेन व उनके कोच पिता DK Sen , माता निर्मला धीरेन सेन को बधाईयां देते हुए प्रतियोगिता में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिये अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

खुशियां जताने वालों में उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न IPS Ashok Kumar, सचिव बीएस मनकोटी,अल्मोड़ा नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी,अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार,प्रशांत जोशी,सुरेश कर्नाटक,गोकुल मेहता,एएनएस रजवार,हेम तिवारी,जगमोहन फर्त्याल ,राकेश जायसवाल,डॉ संतोष बिष्ट,जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा,विजय प्रताप,राजेंद्र तिवारी,जगदीश वर्मा,डॉ अखिलेश सहित सभी खेल प्रेमी शामिल रहे।

Joinsub_watsapp