shishu-mandir

भवाली (Bhowali) में व्यापारियों को ठंड से बचने के लिए बांटे सग्गड़ और लकड़ियां

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Bhowali mai thand ki tayri

भवाली। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा कड़कड़ाती सर्दी और मौसम को देखते हुए भवाली (Bhowali) के व्यापारियों के लिए अलाव जलाने के लिए सग्गड़ और लकड़ियां प्रदान की गई। वहीं प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकरियों ने व्यापारियों को 20 सग्गड़ और जलाने के लिए लकड़ियां दी गई।

new-modern
gyan-vigyan

प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पांडे ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए व्यापार मण्डल द्वारा क्षेत्र के व्यापारियों को आग जलाने के लिए 20 सग्गड़ और लकड़ियां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि 6,7 दुकानों का एक समूह बनाया गया है और हर समूह को एक एक सग्गड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब रोज व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारियों को जलाने हेतु लकड़ियां दी जायेगी। लकड़िया और सग्गड़ दिये जाने पर क्षेत्र के व्यापारियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल का आभार व्यक्त किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

यूकेडी (UKD) ने बनाया सैनिक प्रकोष्ठ, युवा संयोजक की तैनाती भी की

इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पांडे, व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष रोहित अधिकारी, महासचिव आशु पांडे, कोषाध्यक्ष विजय कुमार, महिला उपाध्यक्ष लीला तिवारी, संरक्षक भैरव पांडे, संरक्षक भूपाल रौतेला आदि मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/