shishu-mandir

यहां मनमोहक रही शिव पार्वती की बारात, आयोजन के गवाह बनने पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालु

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

यहां देखें आकर्षक वीडियो

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20190710 WA0165

भिकियासैंण से वरिष्ठ सहयोगी| जय कारा हर हर महादेव, बम बम भोले ,हर हर महादेव की गूज के साथ भगवान शंकर की मनमोहक बारात कालिका मंदिर भिकियासैंण पहुचते ही सैकड़ों लोगों ने श्रृद्धा पूरक स्वागत किया तथा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ शिव पार्वती विवाह का सुंदर मंचन सम्पन्न हुआ|
रामगंगा त्रिवेणी तट के समीप आदिशक्ति कालिका मंदिर में शिवपुराण के नौवे दिन बाबा बाणनाथ वैलफियर सोसाइटी के तत्वाधान मे आकर्षक शिव बारात पंचायत भवन से मंदिर तक निकाली गयी ब्यास गणेशचंद्र उपाध्याय ने कथा सुनाते हुये कहा भारतवर्ष ऋषि मुनियों की तपो स्थली रही है|उत्तराखण्ड के कण कण में शिव का वास है|उन्होने शिव पार्वती विवाह का वर्णन कर कहा हिमालयराज पुत्री पार्वती ने शंकर को पाने को लिये पंचाश्री मंत्र ऊं नम शिवाय जपते हुये कठोर तप किया इस दौरान पार्वती ने जल त्याग कर सूखे पत्ते खाये कुछ दिनों पत्ते खाना भी छोड़ दिया|इस तप के बाद देवतागणों के मनाने पर शिव पार्वती से विवाह को तैयार हुये|उन्होने कहा भक्ति में शक्ति होती है यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन से शिवराधना करता है आवश्यफल मिलता है|इस दौरान पंचायत घर से निकली शिव बरात भोले के जयकारे से गूज उठी बरात में अनेकों देवता व शिवगण मौजूद रहे कथा स्थल पर पार्वती परिवार मौजूद था दोनों के विवाह मंचन पर भक्तजनों ने पुष्पवर्षा की तथा संगीतमय भजन पार्वती का मैत यति शिव क सरासा व शिव का डमरू बाजा कैलाशा मा ने खूब धूम मचायी|इस दौरान शिव बारात मंचन देखने व कथा सुनने भारी भीड़ उमड़ आयी|

saraswati-bal-vidya-niketan
IMG 20190710 WA0167