shishu-mandir

भारत-अमेरिकी संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 2018 चौबटिया में 16 सितम्बर से

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
????????????????????????????????????
Screenshot-5

भारत-अमेरिकी संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 2018 चौबटिया में 16 सितम्बर से

new-modern
gyan-vigyan

रानीखेत:- भारत-अमेरिका के बीच आपसी रक्षा समन्वय के तहत संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 2018 का आयोजन सेना के मध्य कमान मुख्यालय के तत्वाधान में आगामी 16 सितम्बर से 29 सितम्बर 2018 तक उत्तराखण्ड चौबटिया के गरुड़ा मैदान मे होने जा रहा हैं। इस समबंध में मध्य कमान मुख्यालय लखनउ की पीआरओ गार्गी मलिक सिन्हा ने दुरभाष में बताया कि दोनो देशो का यह 14वाॅ संयुक्त युद्वाभ्यास 2018 सेना के मध्य कमान मुख्यालय के तत्वाधान में 16 सितम्बर से उत्तराखण्ड के चौबटिया में शुरु हो रहा हैं जो 29 सितम्बर तक चलेगा। जिसका आयोजन दोनो देशो में हर वर्ष बारी बारी से होता हैं। उन्होने बताया कि दो सप्ताह के संयुक्त युद्वाभ्यास के दौरान दोनो देषो के सैन्य दल पर्वतीय क्षेत्रो मे जटिल परिस्थितियों में काउन्टर इंसर्जेंसी एवं काउन्टर आतंकवाद के साथ लड़ने का अभ्यास व आतंकवाद के विरुद्व विभिन्न आपरेषनो मे उच्चकोटी की युद्व तकनीकियों को अपनाने की जानकारी हासिल करने के साथ ही अपने अपने अनुभव व कौषल को युद्व कला के आधार पर आदान प्रदान करेंगे। उन्होने बताया कि इसका मुख्य उददेष्य दोनो देषो की सेनाओ को एक दुसरे को आतंकवादी आपरेषनों के विरुद्व सैन्य कार्यवाही के लिये सक्षम बनाना है। साथ ही बताया कि कार्यक्रम को लेकर चैबटिया में तैयारिया जोर शोर से जारी हैं।

8rkt 1 file photo
फाईल फोटो चैबटिया में भारत अमेरिकी सेना के 2016 में आयोजित संयुक्त युद्वाभ्यास के दौरान अभ्यास करते सैनिक 

..