भैसियाछाना ब्लॉक पंचायत चुनाव 2025: जानिए किस ग्राम पंचायत पर किस वर्ग के लिए तय हुआ आरक्षण

📍 अल्मोड़ा, 14 जून 2025उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस कड़ी में अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लॉक की 53…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

📍 अल्मोड़ा, 14 जून 2025
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इस कड़ी में अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लॉक की 53 ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान पदों के आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम 2016 और संशोधित प्रावधानों के तहत वर्ष 2025 के लिए तैयार की गई है।

📌 आरक्षण की श्रेणियां कुल कितनी?

  • अनुसूचित जाति महिला: 7
  • अनुसूचित जाति: 7
  • अन्य पिछड़ा वर्ग महिला: 1
  • महिला (सामान्य): 19
  • अनारक्षित: 19

📅 आपत्तियों की अंतिम तिथि:

यदि किसी ग्राम पंचायत के आरक्षण को लेकर कोई आपत्ति है, तो वह 14 जून और 15 जून 2025 को ब्लॉक कार्यालय भैसियाछाना या जिला कार्यालय अल्मोड़ा में प्रस्तुत की जा सकती है। इसके बाद सूची में कोई बदलाव संभव नहीं होगा।


📌 इससे पहले की महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें:


👉 हमारे वाटसप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
📰 उत्तराखंड की हर पंचायत, हर गांव की खबर सबसे पहले पढ़ें केवल Uttra News पर

🔍 किस पंचायत को मिला कौन सा आरक्षण?

जिला पंचायत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना के अनुसार भैसियाछाना ब्लॉक की ग्राम पंचायतों को निम्नलिखित आरक्षण श्रेणियों में विभाजित किया गया है:

ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची

क्रमग्राम पंचायत का नामआरक्षण श्रेणी
01पल्यूंअनुसूचित जाति महिला
02जाखेड़ाअनुसूचित जाति महिला
03खातलीतालीअनुसूचित जाति महिला
04सल्लाअनुसूचित जाति महिला
05हिमालीअनुसूचित जाति महिला
06चेटानालअनुसूचित जाति महिला
07नाली मल्लीअनुसूचित जाति महिला
08देवताअनुसूचित जाति
09कुणोलीअनुसूचित जाति
10सीलअनुसूचित जाति
11ढाकलाकोटअनुसूचित जाति
12बाजअनुसूचित जाति
13नैणीअनुसूचित जाति
14सानगांवअनुसूचित जाति
15स्यालूड़ीअन्य पिछड़ा वर्ग महिला
16लिंगुड़ामहिला
17भैसियाछानामहिला
18काछुलामहिला
19सुपईमहिला
20दिवारीमहिला
21पांडेतालीमहिला
22खाकरीमहिला
23दन्यामहिला
24न्योलीमहिला
25हटोलामहिला
26चिकलतामहिला
27जुनीमहिला
28नाली तल्लोमहिला
29सल्लामालगांवमहिला
30अलखपुरामहिला
31कनोलीमहिला
32भटखोलामहिला
33पथ्यामहिला
34छानोमहिला
35होलानौलीअनारक्षित
36तिनौलीअनारक्षित
37पुरानाकोटअनारक्षित
38दुगाअनारक्षित
39कुणखोमालाअनारक्षित
40बखरिया गांवअनारक्षित
41हराअनारक्षित
42दुगरालखअनारक्षित
43गिंगलअनारक्षित
44उटियाअनारक्षित
45मल्लीतालीअनारक्षित
46बमणतालीअनारक्षित
47बेलतलावगांवअनारक्षित
48सियोल्याअनारक्षित
49चनौलीअनारक्षित
50कुष्मरातालअनारक्षित
51कुष्मरकांडाअनारक्षित
52नैणीगांवअनारक्षित
53चुयोलीअनारक्षित