shishu-mandir

Indian coast Guard में नौकरी का बेहतरीन मौका, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्तियां

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अगर आप भी Indian Coast guard में job करने का सपना देख रहे है तो आपके लिए खुशखबरी हैं। Indian Coast Guard Group C के तहत भर्ती कराने जा रही है। तो आज हम आपको बताएंगें की कैसे आप indian coast guard ने किन किन पदों पर भर्तियां निकाली है और आप कैसे इसके लिए apply कर सकते है।

new-modern
gyan-vigyan

Indian coast guard Group C के तहत 2022 में Engine Driver (इंजन ड्राइवर ), Fire Engine driver (फायर इंजन ड्राइवर ) Fireman (फायरमैन), Civilian Motor Transport, Driver ordinary Grade (सिविलियन मोटर ड्राइवर आर्डिनरी ग्रेड) , Moter transport fitter ( मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर ), store keeper Grade ll ( स्टोर कीपर ग्रेड ll ), Spray painter की jobs के लिए notification निकाले है। चलिये अब जानते है इसके लिए कौन कौन apply कर सकता है।

Indian coast guards के द्वारा जारी किए गए notification के अनुसार अगर आप इंजन ड्राइवर के पद पर आवेदन करना चाहते है तो आपका 10th पास होना जरूरी है इसके साथ ही किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजन चालक के रूप में योग्यता का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। store keeper के लिए आपका 12th pass होना जरूरी है। इसके साथ साथ आपका 1 साल किसी स्टोर को संभालने का अनुभव होना चाहिए।

चलिये जानते है कैसे करें applyअगर आप indian coast guard jobs के लिए apply करना चाहते है तो आपको indiancoastguard.gov.in पर जाकर apply कर सकते है। form भरने से पहले आपको indian coast guard job notification को जरूर पढ़ना है।