shishu-mandir

अल्मोड़ा – बियरशिवा (beersheba school) स्कूल अल्मोड़ा के मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

almora- beersheba school almora ke medhavi chatr-chatrao ka kiya gya samman

अल्मोड़ा। बियरशिवा स्कूल (beersheba school) ने इस साल परीक्षाओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं और उनके अभिवावाकों का सम्मान किया। इस मौके पर बियरशिवा ग्रुप के तिलक राज तलवार व निरूपमा भट्ट तलवार ने भी छात्र-छात्राओं और उनके अभिवावकों को अपनी अपनी शुभकामनाएं दी।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


कोविड-19 महामारी के कारण यह कार्यक्रम सूक्ष्म रूप में आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में जिला टाॅप करने वाली गरिमा जोशी सहित जिले की टाॅप-टेन मैरिट लिस्ट में आने वाले आठ विद्यार्थियों सहित अन्य विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्माानित किया गया।

Almora- बमनस्वाल में लगाया गया वित्तीय साक्षरता शिविर


इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि कोविड महामारी के कारण इस सूय असाधारण परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है। और विद्यालय परिवार इस संकट की घड़ी में कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार कार्य कर छात्र-छात्राओं का उनकी पढ़ाई में मार्गदर्शन कर रहा है।


इस मौके पर सम्मानित किये गये
(beersheba school) छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण प्रदीप जोशी, कल्पना जोशी, गिरीश उप्रेती, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/