shishu-mandir

स्टाम्प विक्रेताओं के अधिक शुल्क लेने पर बार एसोसिएशन नाराज़, दिया शिकायती पत्र

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

37ea1cc40ced40c55227c3d96d19cd7e

new-modern
gyan-vigyan

नैनीताल, 12 अगस्त 2021
स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा अधिवक्ताओं व वादकारियों से अधिक शुल्क वसूलने पर जिला बार एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। 

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं व वादकारियों सहित सामान्यजन को छोटी-छोटी राशि के न्याय शुल्क और स्टाम्प पेपर की आवश्यकता पड़ती है जो जिला न्यायालय परिसर में उपलब्ध नहीं है ऐसे में अधिवक्ता और वादकारी न्याय शुल्क व स्टाम्प पेपर नैनीताल कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्टाम्प विक्रेताओं से खरीदते है। 

कहा कि बार के संज्ञान में आया है कतिपय कुछ स्टाम्प विक्रेता जिनमें अधिकांश महिलाएं अधिक शुल्क लेकर न्याय-शुल्क व स्टाम्प पेपर बेच रही है जो अनुचित व अव्यवहारिक है। जिस पर जिला बार एसोसिएशन ने अधिक शुल्क वसूलने वाले स्टाम्प विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की। 

शिकायती पत्र देने वालों में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह, सचिव दीपक रूवाली, उपाध्यक्ष संजय सुयाल, तरुण चंद्रा, किरन आर्य, उमेश कांडपाल, शिवांशु जोशी, मनीष कांडपाल, गंगा सिंह बोरा, राजेश त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।