shishu-mandir

बग्वाली मेले में देर रात तक चले कार्यक्रम,खूब मचा धमाल

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
IMG 20191030 WA0041
Screenshot-5

बग्वालीपोखर। बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक बग्वाई मेले के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों का बोलबाला रहा। पहले रोज देर रात तक विविध कार्यक्रम चलते रहे। स्कूली बच्चों से लेकर क्षेत्रीय कलाकार और संस्कृति विभाग एवं सूचना व प्रसारण विभाग से आई सांस्कृतिक टीमों ने पूरे दिन भर रंग जमा कर रखा।

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20191030 WA0044

मेले में मल्लिका लोक कला समिति, हल्द्वानी,हिमाद्री नेट, अल्मोड़ा, हिमालयन लोक कला केंद्र, अल्मोड़ा के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी| कार्यक्रम में डीएम अल्मोड़ा की प्रतिनिधि एसडीएम सदर अल्मोड़ा सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार सतीश बर्थवाल आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कुंदन सिंह मेहता ने की। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को बग्वाली मेले की स्मारिका बग्वाल और लोक प्रकृति की विवरण पुस्तिका एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। एसडीएम ने कहा कि मेला आयोजकों ने मेले के पौराणिक रूप को यथावत रखते हुए अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से मेले को बहुत आकर्षक बनाया है।

IMG 20191030 WA0049


साथ ही उन्होंने लोक प्रकृति संस्था के बारे में कहा कि संस्था ने क्षेत्र में एक अच्छी पहल की है। इससे लोक संस्कृति के संरक्षण के साथ ही पुरानी धरोहरों को सहेजने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसके लिए संस्था के अध्यक्ष डॉ दीपक मेहता के प्रयासों की भी सराहना की।
मेले में संस्कृति विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग के सौजन्य से मल्लिका लोक कला समिति, हिमाद्री नेट, हिमालयन लोक कला केंद्र आदि सांस्कृतिक टीमें मेले में कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय कलाकारों एवं ज्ञानोदय शिक्षा केन्द्र बासुलीसेरा सहित विभिन्न विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी मेले में दी। दीक्षा मॉन्टेशरी स्कूल व जीजीआईसी बग्वालीपोखर, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों के बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला परिसर में ही चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। जिसमें डॉ ललित पंत, वरिष्ठ फार्मासिस्ट गोविंद मेहता सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित थी।
मेले में मेला समिति के अध्यक्ष सु. मेजर हरीश भंडारी, सचिव प्रमोद जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद अधिकारी, उपाध्यक्ष रमेश नेगी, सांस्कृतिक सचिव डॉ दीपक मेहता, सन्तोष बिष्ट, पोखरम के निदेशक त्रिभुवन बिष्ट, जगत सिंह भण्डारी, जीवन अधिकारी, मोहन सिंह भण्डारी, कुंदन सिंह, लोकेश अधिकारी, वीरेंद्र सिंह, अजय नेगी, बलवीर भंडारी, अर्जुन बिष्ट, जीवन अधिकारी, शिवदत्त पांडे, भानू जोशी, डीडी जोशी, चंद्रशेखर अधिकारी, भूपाल सिंह, मनोज पांडे, मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश भंडारी आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहन भंडारी व डॉ. संतोष बिष्ट ने किया।

IMG 20191030 WA0043