Bageshwar Update- दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, नहीं हो सका मौत का खुलासा

विगत शनिवार को जंगल में शिकार खेलने गये व्यक्ति की गोली का शिकार हो जाने के घटनाक्रम के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी…

df59f65e0aee51bc593469d9d2d5befe

विगत शनिवार को जंगल में शिकार खेलने गये व्यक्ति की गोली का शिकार हो जाने के घटनाक्रम के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है।

अलबत्ता इस मामले में मृतक के चाचा की ओर से उसके साथ शिकार के लिये गये दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 यहां शिकारी खुद ही हो गये शिकार, साथी की मौत के बाद ले गई पुलिस

कांडा पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी भी दोनों युवक पुलिस की हिरासत में ही हैं। पुलिस उनसे पूछ-ताछ कर रही है। इसके अलावा इस मामले में शस्त्र अधिनियम की धारा 30 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। 

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार जिस बंदूक की गोली से से हत्या हुई है, वह बंदूक तीनों लोगों में किसी के नाम भी पंजीकृत नहीं है। बताया जा रहा है कि रविंद्र इस बंदूक को किसी से लेकर शिकार के लिये लाया था और वह खुद ही शिकार हो गया।

पुलिस इस मामले की हर कोण से तलाश कर रही है। गोली चलते समय वहां पर मृतक के साथ शिकार खेलने गये पवन और संजय ही मौजूद थे और माना जा रहा है कि दोनों में से किसी एक ने ही चलाई होगी, पुलिस यही पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।