बागेश्वर में ECIL के इंजीनियरों द्वारा किया गया वीवीपैड में सिम्बल लोड एवं बैलेट यूनिट में कैंडिडेट सैटिंग का कार्य

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

[hit_count]

holy-ange-school

लोक सभा सामन्य निर्वाचन- 2019 को सफलतापूर्वक पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में स्थित स्ट्रॉग रूम में ई0सी0आई0एल0 के इंजीनियरों के द्वारा वीवीपैड में सिम्बल लोड एवं बैलेट यूनिट में कैंडिडेट सैटिंग का कार्य किया जा रहा है का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने महाविद्यालय में पहुॅचकर कंडिडेट सैटिंग व सिम्बल लोड कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए इंजीनियरों को कहा कि यह कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण है इस कार्य को पूर्ण सावधानी के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बागेश्वर व कपकोट ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर एवं विधानसभा क्षेत्र कपकोट के स्ट्रॉग रूम में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों में सिम्बल लोडिंग व कंडिडेट सैटिंग का कार्य पृथक- पृथक स्ट्रॉग रूम में संपादित किया जा रहा है, इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए ई0सी0आई0एल0 के 08 इंजीनियरों को तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंजीनियरों एवं इस कार्य में लगाये गये कार्मिकों को निर्देष देते हुए कहा कि इस कार्य को सम्पन्न कराने में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व लगन के साथ सम्पन्न करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। तत्पश्चात् जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने तहसील सभागार बागेश्वर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 47(अनु0जा0) बागेश्वर के निर्वाचक नामावली- 2019 के सत्यापन एवं पुनरीक्षण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने इस कार्य में लगाये हुए कार्मिकों को निर्देषित करते हुए कहा कि निर्वाचक नामावली के सत्यापन एवं पुनरीक्षण का कार्य गहनता के साथ करें। निर्वाचक नामावली में मतदाता का नाम, पिता/पति का नाम, ग्राम एवं आदि का अनुश्रवण भली भॉति जॉच लें। किसी भी मतदाता के नाम में त्रृटियॉ या अपूर्ण नाम छपा हो उनका भली भॉति मिलान कर लें यदि इस तरह की त्रृटियॉ निर्वाचक नामावली में मिलती है तो संबंधित रिटर्निंग आफिसर उस निर्वाचक नामावली के साथ प्रमाण पत्र संलग्न कर दें ताकि मतदान करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो पाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार मैनपाल सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक मनोज कुमार, दया कृष्ण पन्त, वीर राम, भगवती देवी, गंगा देवी आदि मौजूद थे।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp